Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 10:19
अहमदाबाद : निलंबित आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट से जुड़े एक मामले का एक मुख्य गवाह मंगलवार से लापता है। भट्ट पर एक कांस्टेबल से कथित तौर पर जबरन एक हलफनामे पर दस्तखत कराने का आरोप है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, चांदखेड़ा इलाके में रहने वाला श्रेणिक शाह मंगलवार को अचानक अपने घर से गायब हो गया। हालांकि उसके परिजनों ने शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। मालूम हो कि गुजरात पुलिस के कांस्टेबल केडी पंत ने संजीव भट्ट के समर्थन में एक हलफनामा दाखिल किया था।
उक्त हलफनामे में कहा गया था कि 2002 के गुजरात दंगों से पहले मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से बुलाई गई बैठक में संजीव भट्ट मौजूद थे। जब पंत ने यह हलफनामा दाखिल किया था तब शाह संजीव भट्ट के साथ था। जब पंत ने मामले की जांच कर रही घाटलोडिया पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई तो शाह इस मामले में गवाह बन गया था। हालांकि बाद में पंत ने कहा था कि भट्ट ने उसे डरा धमकाकर हलफनामा दाखिल कराया गया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 15:53