Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 07:39
वाराणसी: संत कबीर की कर्मभूमि साधनापीठ व उपदेशस्थली कबीर चौरा मठ (मूलगादी) में उनकी हाईटेक झोपड़ी बनने जा रही है ।
कबीर जयंती की पूर्व संध्या पर चार जून को इसका शिलान्यास होगा । इसके निर्माण पर लगभग तीन करोड़ रूपये खर्च होगें ।
कबीरचौरा मठ (मूलगादी ) के पीठाधीश्वर संत विवेकदास ने बताया कि कबीर की झोपड़ी को हाईटेक बनाने का विचार नीदरलैंड के संग्रहालय को देखने के बाद आया । झोपड़ी को जीवंत बनाने के लिये उन्होंने नीदरलैंड संग्रहालय से भी सहयोग मांगा है । निर्माण में नीदरलैंड के सेंसर उपकरणों व जर्मनी के इलेक्ट्रानिक उपकरणों का प्रयोग किया जायेगा ।
उन्होंने बताया कि मठ परिसर में 15 फुट लंबाई व 15 फुट चौड़ाई वाली दो झोपड़ियां बनाई जायेगी ।एक में कबीर संचालित करघा रहेगा और दूसरे में आवास होगा। झोपड़ियों के परिक्रमा कर लोग कबीर की जीवनी से रूबरू होंगे । परिक्षेत्र में घुसते ही मुगलकालीन खिड़कियां स्वत: खुल जायेगी । अंदर करघे की चलने की आवाज सुनाई देगी । मंडप में प्रवेश करते ही आईये आपका स्वागत है की आवाज गूंजेगी ।
साथ ही 15 मिनट कबीर की वाणी सुनायी जायेगी । इसी स्थली पर 60 फुट उंचा कांस्य व मीरजापुर के पत्थरों का स्तूप भी बनेगा । स्तूप के मध्य में चरखे के कुछ भागों को दिखाया जायेगा ।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 13:10