संतान की चाह में बहन की दी बलि - Zee News हिंदी

संतान की चाह में बहन की दी बलि

बिजनौर : एक नि:संतान व्यक्ति ने बच्चा पाने के लालच में एक तांत्रिक के कहने पर अपनी अबोध ममेरी बहन की बलि चढ़ा दी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, थाना नगीना देहात के गांव झिलमिला में बुआ के घर रह रही छह साल की अंजलि 11 फरवरी को खेलते हुए घर से गायब हो गई और अगले दिन घर के बाहर उसका शव मिला।

 

पुलिस अधीक्षक महेश मिश्रा ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अंजलि की बुआ के लड़के कुमेश की शादी को कई वर्ष हो गए थे और उसके यहां औलाद नहीं थी। तांत्रिक के कहने में आकर उसने अपने साथी महेश से मिलकर अंजलि का अपहरण कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 16, 2012, 16:03

comments powered by Disqus