Last Updated: Monday, September 30, 2013, 15:55
यमुनानगर (हरियाणा) : ऑनर किलिंग के एक संदेहास्पद मामले में यमुनानगर के बापरा गांव में 21 वर्षीय एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में पाई गई। युवती दो ही दिन पहले एक युवक के साथ भाग गई थी। पुलिस ने कहा कि युवती के परिवार वाले चुपचाप उसका अंतिम संस्कार करने वाले थे लेकिन गांववालों द्वारा दी गई सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले में दखल दिया और चिता पर रखे युवती के शव को हटा लिया। पुलिस ने कहा कि युवती के परिवार के कुछ सदस्यों ने शमशान में पुलिसकर्मियों के साथ कथित तौर पर हाथापाई की और एसएचओ का फोन छीन लिया।
उन्होंने कहा कि लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पीड़िता के पिता महिंदर सिंह को हिरासत में ले लिया गया और उसके खिलाफ हत्या का एक मामला और सबूत मिटाने व झूठी सूचना देने का एक अन्य मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, युवती इसी गांव के एक युवक के साथ गुरूवार को भाग गई थी क्योंकि उसका परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था। पुलिस सूत्रों ने कहा कि युवती के परिवार वाले इसके बाद उसे लुधियाना से यहां लेकर आए थे जबकि परिवार के सदस्यों का दावा है कि उसने कोई दवा पी ली थी और फिर मर गई। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 30, 2013, 15:52