Last Updated: Tuesday, September 25, 2012, 15:32

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात सेलेब्रिटी ज्योतिषाचार्य संदीप कोचर ने अभी तक दुनिया भर में लोगों के जीवन के लिए सुनहरा मार्ग प्रशस्त किया है। बॉलीवुड कलाकारों से लेकर इंडस्ट्री के नामचीन लोगों, क्रिकेटर से लेकर घरेलू महिलाओं तक के जीवन को उन्होंने अपने बहुमूल्य सलाह-सुझावों से संवारा है।
दुनिया भर में कई टीवी शो में भी संदीप ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। जैसे ज़ी टीवी पर `बच के रहना` और हाल में ज़ी टीवी पर ही आई `किस्मत के सितारे` और गाइडिंग स्टार में। `किस्मत के सितारे` के अभी तक 2200 एपिसोड आ चुके हैं, जोकि भारत में टीवी के इतिहास में अभी तक सर्वोपरि है। सबसे लंबे समय तक ज्योतिष संबंधी शो के प्रसारण के चलते संदीप का नाम लिमका बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी दर्ज हो चुका है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले ज्योतिषाचार्य हैं।
विदेश और भारत में कई रेडियो स्टेशनों के वह रेसीडेंट ज्योतिषाचार्य हैं। श्री संदीप कोचर ने ज्योतिष शास्त्र में एमफिल (परास्नातक शोध डिग्री) की उपाधि हासिल की है। अभी तक उन्हें कई प्रतिष्ठित अवार्डों जैसे इंटरनेशनल एचीवर्स अवार्ड, मास्टर ऑफ विस्डम आदि से नवाजा जा चुका है।
वह भाग्य में गहन आस्था रखते हैं और उनका मानना है कि यह पूर्व निर्धारित है। यह विशुद्ध रूप से सभी मानवों के लिए है जो समय-समय पर सामने आता रहता है। भाग्य किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है। हमें उस मार्ग को अपनाने के लिए सीखने की दरकार है, जो हमारे लिए तय है। हर मानव का जीवन में एक उद्देश्य होता है। उसका जीवन पथ सरल और चुनौतियों से भरा हो सकता है। कुछ के जीवन में यह काफी घुमावदार और उलझनों से भरा होता है। खासकर मौजूदा आर्थिक परिदृश्य में जीवन निराशा और अवसाद से भरा हो सकता है। `आगे क्या होगा` `क्या यह हो पाएगा` इस तरह के जटिल सवाल घुमरते हैं। ऐसे में संदीप प्राय: कहते हैं, `हमें परिवर्तन के साथ तालमेल और इसे स्वीकारने की जरूरत है`।
संदीप अपने वृहद् ज्योतिष ज्ञान से ना सिर्फ लोगों की समस्याओं को जान पाते हैं बल्कि उसका उचित निदान कर उन्हें समस्याओं से मुक्ति भी दिलाते हैं। वह लोगों का मार्गदर्शन कर उनके कष्टों को दूर करते हैं और उनके सपने साकार करने में ज्योतिष ज्ञान से उनकी मदद करते हैं। उन्होंने अपने ज्योतिष ज्ञान से हजारों लोगों का जीवन बदल कर उनके जीवन में खुशहाली लाई है और सभी लोग उनके प्रति अपनी आभार व्यक्त करते हैं।
संदीप लोगों को ज्योतिषी के जरिए लाभ पहुंचाने की खातिर टीवी और रेडियो दोनों माध्यमों के जरिए सक्रिय हैं। उनका सहज प्रेजेंटशन, हास-परिहास की प्रवृति और ईमानदार समाधन की गहरी पैठ की बदौलत वह आम लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। उनका प्रखर व्यक्तित्व, सटीक मार्गदर्शन से सवाल करने वालों की सारी जिज्ञासाएं दूर हो जाती है। संदीप कोचर का ऐसा मानना है कि रोजाना प्रार्थना, ध्यान, साकारात्मक सोच और उनसे संपर्क करने मात्र से ही व्यक्ति के जीवन में खुशियों की बरसात होने लगती है। यही वजह है कि स्कूल और यूनिवर्सिटी के छात्र, श्रमिक, राजनेता से लेकर उद्यमी तक इस बात से सहमत हैं कि संदीप एक अच्छे दोस्त हैं जो अपने कुशल मार्गदर्शन में उन्हें बेहतर इंसान बनाने में मदद करते हैं और उनके दिशानिर्देश जीवन में खुशियों की सौगात लाता है।
संदीप कोचर से संपर्क करने के लिए आप यहां क्लिक करें
First Published: Thursday, September 20, 2012, 21:20