`संदेश` के रूप में अब आपके घर पहुंचेंगे मोदी

`संदेश` के रूप में अब आपके घर पहुंचेंगे मोदी

`संदेश` के रूप में अब आपके घर पहुंचेंगे मोदीज़ी न्यूज ब्यूरो

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के मीठे सपनों को अब मिठाई का भी साथ मिला है। उनके समर्थकों ने उनके इस सपने को समर्पित करते हुए बंगाली मिठाई यानी संदेश बनाया है। कोशिश यही है कि यह मीठा संदेश लोगों तक अब इस संदेश यानी मिठाई के जरिए पहुंचे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात मीडिया सेल ने उस बॉक्स को जारी किया है जिसमें कोलकाता के कन्फेक्शनर द्वारा बनाया गया मिठाई का वह डिब्बा शामिल है जिसपर भावी प्रधानमंत्री (भविष्य के प्रधानमंत्री) लिखा है और उसपर नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपी है। पूरी तरह इस बात को प्रदर्शित करने की कोशिश की गई है कि नरेंद्र मोदी देश के भावी प्रधानमंत्री होंगे। संदेश के एक डिब्बे की कीमत 35 रुपया है।

संजय जोशी और केशुभाई पटेल से बगावत झेल रहे मोदी के लिए यकीनन यह बढ़िया खबर है।

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 22:47

comments powered by Disqus