Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 20:03

बेंगलुरु : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति (डीपीए) के मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत में गुरुवार को आयकर विभाग ने 30 दस्तावेज पेश किए। अदालत ने पहले ये दस्तावेज आयकर विभाग से मांगे थे।
बचाव पक्ष के वकीलों ने दस्तावेजों के सत्यापन के लिए समय की मांग की जिसे न्यायाधीश एमएस बालकृष्णा ने मंजूर कर लिया। मामले की अगली सुनवाई अब 20 मई को होगी और उसी दिन बचाव पक्ष के गवाहों के बयान दर्ज होंगे और उनसे जिरह होगी। आयकर विभाग की ओर से पेश किए गए दस्तावेजों की विषय वस्तु के बारे में कुछ नहीं बताया गया।
अदालत ने बचाव पक्ष के वकीलों को निर्देश दिया कि यदि पेश किए गए दस्तावेजों में किसी तरह की गड़बड़ी हो तो उससे अदालत और आयकर विभाग को अवगत कराएं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 20:03