Last Updated: Monday, July 2, 2012, 18:23
उन्नाव : उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के बांगरमउ क्षेत्र में कथित रूप से सम्पत्ति के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कलवारी महमूदाबाद गांव में मुंशीलाल (55) नामक व्यक्ति ने अपनी जमीन बेची थी। इस बात को लेकर उसका अपने बेटे संदीप से झगड़ा हुआ था। इस मामले को लेकर दोनों के बीच हुई मारपीट के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था।
सूत्रों ने बताया कि मुंशीलाल और संदीप कल शाम जेल से जमानत पर रिहा हुए थे। घर लौटने पर दोनों के बीच फिर झगड़ा शुरू हो गया।
उन्होंने बताया कि आपसी हाथापाई के दौरान संदीप ने अपने पिता के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिये और फिर उसे गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पुत्र की तलाश शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 2, 2012, 18:23