संप्रग की जनविरोधी नीतियों से टूटा नाता : ममता

संप्रग की जनविरोधी नीतियों से टूटा नाता : ममता

संप्रग की जनविरोधी नीतियों से टूटा नाता : ममताहावड़ा : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दावा किया कि संप्रग की ‘जनविरोधी नीतियों’ ने उन्हें गठबंधन से हटने के लिए मजबूर किया। ममता ने दो जून को होने वाले हावड़ा लोकसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी प्रसून बनर्जी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा, ‘उनका छोटे और मझोले किसानों या बंटाईदारों के प्रति रवैया हो या एलपीजी सिलेंडरों और उर्वरकों के दामों में बढ़ोत्तरी, हम उनकी नीतियां स्वीकार नहीं कर सके क्योंकि यह हमारे जनसमर्थित उददेश्यों के खिलाफ है और इसलिए हम संप्रग से हट गए।’

राज्य की वित्तीय स्थिति के लिए केन्द्र को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने अपने इस दावे को फिर दोहराया कि केन्द्र सरकार पूर्व वाममोर्चा सरकार द्वारा लिये गये ऋण पर ब्याज के रूप में राजस्व का एक बड़ा हिस्सा ले रही थी। ममता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, माकपा और भाजपा एक साथ मिलकर तृणमूल कांग्रेस को जीत से रोकना चाहते हैं।

हावड़ा में बीते तीन दिन में चार जनसभाओं को संबोधित करने वाली ममता ने आरोप लगाया कि भाजपा ने उपचुनाव के लिए अपना प्रत्याशी भले ही वापस ले लिया हो लेकिन यह दो निर्दलीय उम्मीदवारों को मदद दे रही है। ममता ने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार ने पार्टी घोषणापत्र में किये गये सभी वादे केवल दो साल में पूरे कर दिये। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 30, 2013, 21:48

comments powered by Disqus