Last Updated: Monday, September 3, 2012, 23:30

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि लगातार घोटालों के उजागर होने के कारण केंद्र की संप्रग सरकार का अंतिम समय आ गया है।
नीतीश कुमार से संवाददाताओं ने पूछा की लगातार घोटाले सामने आना क्या संप्रग सरकार के ताबूत में आखिरी कील साबित होगी, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, इसमें कोई शक है क्या ? कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित घोटाले के बाद संसद में चल रहे गतिरोध पर एक प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, इसका निर्णय केंद्रीय स्तर पर पार्टी के लोग करते हैं। ऐसा नहीं है कि गतिरोध समाप्त करने को लेकर प्रयास नहीं हो रहा है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने गतिरोध समाप्त करने के लिए दो बाते रखी हैं। अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी इसका समर्थन किया है।
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट पर संसद में बहस के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा, संवैधानिक व्यवस्था के अनुसार कैग की रिपोर्ट पर विचार करने का अधिकार लोक लेखा समिति (पीएसी) को है। उसकी समीक्षा रिपोर्ट पर कार्रवाई होती है।
उन्होंने कहा कि संसद में गतिरोध समाप्त कर बहस के संबंध में दिल्ली स्थित केंद्रीय नेतृत्व फैसला ले रहा है। निर्णय उसको ही करना है। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 3, 2012, 23:26