Last Updated: Saturday, June 22, 2013, 20:28
सम्भल : उत्तर प्रदेश में सम्भल जिले के गुन्नौर क्षेत्र में शनिवार को यात्रियों से भरे एक टेम्पो तथा ट्रक की जोरदार टक्कर में नौ लोगों की मृत्यु हो गयी तथा तीन अन्य जख्मी हो गये।
पुलिस उपाधीक्षक वी. पी. सिंह ने यहां बताया कि गुन्नौर क्षेत्र के जुनावई गांव में पशुओं से भरे एक छोटे ट्रक तथा यात्रियों को ले जा रहे टेम्पो के बीच आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में नौ लोगों की मृत्यु हो गयी।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में तीन अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 22, 2013, 20:28