संयमित भाषा का इस्तेमाल करें कानून मंत्री: बीजेपी

संयमित भाषा का इस्तेमाल करें कानून मंत्री: बीजेपी

लखनऊ : केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद द्वारा अरिवंद केजरीवाल के बारे में बुधवार को दिए गए विवादास्पद बयान के मसले पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उनको संयमित भाषा का इस्तेमाल करने की नसीहत दी है। भाजपा ने गुरुवार को कहा कि देश के कानून मंत्री को गलतबयानी के बजाय संयमित भाषा का इस्तेमाल करना चाहिए। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा, देश के कानून मंत्री को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती। उन्हें माफियागिरी वाली भाषा के बजाय संतुलित शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए।

पाठक ने कहा, एक समाचार चैनल की ओर से किए गए स्टिंग ऑपरेशन में कानून मंत्री पर आरोप लगाया गया है। स्टिंग ऑपरेशन में दिखाया गया था कि किस तरह से विकलांगों को उपकरण बांटने में कई जिलों में घोटाला किया गया। भौतिक सत्यापन में अब सच्चाई सामने आ रही है।"

उन्होंने कहा, केंद्रीय मंत्रियों को इस तरह की बयानबाजी शोभा नहीं देती। पहले केंद्रीय इस्पात मंत्री विवादास्पद बयान देते हैं और अब कानून मंत्री ही धमकीभरी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। मंत्रियों के इस रवैये को कहीं से जायज नहीं ठहराया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि खुर्शीद ने बुधवार को काफी विवादास्पद बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि केजरीवाल यदि उनके चुनाव क्षेत्र फरु खाबाद गए तो वहां से लौटना उनके लिए मुश्किल हो जाएगा। (एजेसी)

First Published: Thursday, October 18, 2012, 10:38

comments powered by Disqus