Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 09:54

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राज्य के सांसदों के साथ एक बैठक की जिसमें सांसदों से कहा गया कि वह संसद के आगामी बजट सत्र में गुजरात के विकास से जुड़े मुद्दे उठाए। लेकिन बैठक में राजकोट के सांसद कुंवरजी बवालिया के अलावा कोई कांग्रेस सांसद शामिल नहीं हुआ।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने सांसदों से ‘राज्य में विकास की गति’ के हित में ‘गैर पक्षपातपूर्ण और सक्रिय भूमिका’ निभाने की मांग की। बयान के अनुसार मोदी ने बैठक में 109 मु्द्दे उठाए जिनपर केंद्र द्वारा तत्काल ध्यान दिए जाने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 17, 2013, 09:54