Last Updated: Friday, March 9, 2012, 17:45
कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वह संसद में पश्चिम बंगाल सरकार के समक्ष आ रही वित्तीय अड़चनों का मुद्दा उठाएगी। पार्टी ने कहा कि वह बजट सत्र के दौरान राज्य के लिए विशेष सुविधाओं की मांग करेगी।
लोकसभा में तृणमूल के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने राइटर्स बिल्डिंग में संवाददाताओं से कहा, ‘संसद में हमारा जोर इस बात पर रहेगा कि हर संभव तरीके से पश्चिम बंगाल के हितों की रक्षा की जाए विशेषकर पूर्ववर्ती वाम मोर्चा सरकार द्वारा छोड़ी गई वित्तीय कंगाली के संदर्भ में।’ पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी की अगुवाई में तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में संसद के बजट सत्र के लिए रणनीति तैयार की गई। बैठक में कहा गया कि राज्य पर 2.2 लाख करोड़ रुपए का ऋण है और 22 हजार करोड़ रुपए ब्याज के रूप में चुकाए जा रहे हैं। बंदोपाध्याय ने कहा, ‘हम इस संकट से पार करने के लिए विशेष लाभ की मांग करेंगे।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 9, 2012, 23:15