सगाई के दिन युवती पर फेंका तेजाब, तीन को मिली उम्रकैद

सगाई के दिन युवती पर फेंका तेजाब, तीन को मिली उम्रकैद

चेन्नई : चेन्नई की एक अदालत ने वर्ष 2003 में एक युवती की सगाई के दिन उस पर तेजाब फेंकने में शामिल एक युवक समेत तीन लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस राजागोपालन ने जापान उर्फ जीतेंद्र डेग्रा और उसके दो मित्रों युवराज एवं मुरुगन को यह सजा सुनाई।

गौरतलब है कि इस युवती ने डेगरा के शादी के प्रस्तान को ठुकरा दिया था, जिसके बाद 25 मई 2003 को इन लोगों ने घर लौटते वक्त उसपर तेजाब फेंका। इस हमले में उसकी देखने की क्षमता खत्म हो गई और चेहरा भी क्षतिग्रस्त हो गया। अदालत ने इन तीनों पर 40-40 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया और आदेश दिया कि पीड़िता को एक लाख पांच हजार रुपए का हर्जाना दिया जाए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 16, 2012, 11:26

comments powered by Disqus