Last Updated: Saturday, November 12, 2011, 12:57
जयपुर : योग गुरु बाबा रामदेव के चाचा श्रीकृष्ण ने अपने भतीजे बाबा रामदेव पर आरोप लगाया है कि उनके इशारे पर कुछ लोगों ने उनके मकान और खेत पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए मारपीट की और इस पर हक नहीं छोड़ने की स्थिति में परिवार के सभी सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी है।
आईटीबीपी में सिपाही श्रीकृष्ण ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्वजिय सिंह की मौजदूगी में संवाददाताओं से कहा कि बाबा रामदेव के इशारे पर उसके भाई रामवृत समेत अन्य भाईयों ने सशस्त्र लोगों के साथ मिलकर हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के शहद अलीपुर गांव में मेरे पुश्तैनी मकान पर कब्जा करने की खातिर हमें मारपीट कर निकाल दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि अब मेरे खेत पर कब्जा करने के लिए गत दस नवम्बर को उसके भाईयों और अन्य लोगों रामदेव के इशारे पर मेरे साथ और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की।
श्रीकृष्ण ने हरियाणा पुलिस पर बाबा रामदेव के इशारे पर तंग करने और हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया है । उन्होंने कहा कि बाबा रामदेव के इशारे पर मेरा तबादला चंडीगढ़ से लेह में कर दिया गया है और उनके भाई अब खेत और पुश्तैनी मकान से कब्जा नहीं छोड़ने के लिये मुझे, मेरी पत्नी और बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। हरियाणा पुलिस रिपोर्ट दर्ज नहीं कर मात्र खानापूर्ति कर रही है।
इस मौके पर मौजूद दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘पुलिस में दर्ज रिपोर्ट पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने और श्रीकृष्ण व इनके परिवार की सुरक्षा के लिए मैं हरियाणा के मुख्यमंत्री से बात करुंगा।’ इधर बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित उनके आश्रम पर सम्पर्क करने पर इस बारे में कुछ भी कहने में असमर्थता जताई गई।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 12, 2011, 18:28