सचान केस : CBI की सीआर पर आपत्ति दाखिल

सचान केस : CBI की सीआर पर आपत्ति दाखिल

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के उप मुख्य चिकित्साधिकारी (डिप्टी सीएमओ) डॉ. वाई.एस. सचान की जिला जेल में संदिग्ध हालात में मौत के मामले में सीबीआई की अंतिम रिपोर्ट (क्लोजर रिपोर्ट) पर सवाल उठाते हुए उनकी पत्नी ने आज यहां विशेष सीबीआई अदालत में अपनी आपत्ति दाखिल की। न्यायालय ने सीबीआई के आग्रह पर इसका जवाब दाखिल करने के लिए उसे समय देकर अगली सुनवाई 15 दिसम्बर मुकर्रर की है। आपत्ति में सचान की मौत को हत्या का मामला कहा गया है जबकि सीबीआई ने 28 सितम्बर को दाखिल अपनी अंतिम रिपोर्ट में इसे आत्महत्या का मामला करार दिया था।

सचान की पत्नी मालती ने अपने वकील वी. के. शाही के जरिये यह आपत्ति विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीबीआई) लखनऊ नीलकांत मणि त्रिपाठी की अदालत में दाखिल की है। शाही ने बताया कि आपत्ति में डॉ. वाई.एस. सचान की हत्या होने की बात कही गई है क्योंकि घटनास्थल के हालात और मृतक के शरीर पर मिले जख्मों से भी यह हत्या का मामला लगता है।

आपत्ति में आगे कहा गया है कि जहां पर सचान का शव मिला था वहां कोई धारदार औजार नहीं पाया गया, इससे भी उनकी हत्या किये जाने की पुष्टि होती है। साथ ही बाद में घटनास्थल पर जो ब्लेड दिखाया गया उससे ऐसा लगता है कि आत्महत्या करने की बात दिखाने के लिये ही उसे वहां जानबूझकर रखा गया था।

आपत्ति में यह भी कहा गया है कि घटना के बाद पुलिस ने पहले वहां सर्जिकल चाकू मौजूद होने की चर्चा की लेकिन बाद में वहां कोई चाकू बरामद नहीं हुआ। गौरतलब है कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य अभियान में हुए कथित घोटाले के मामले में लखनउ जिला कारागार में बंद डिप्टी सीएमओ डाक्टर सचान की पिछले साल 22 जून को जेल में संदिग्ध हालात में मृत्यु हो गयी थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 24, 2012, 15:39

comments powered by Disqus