Last Updated: Tuesday, November 1, 2011, 15:21

लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने केन्द्र की कांग्रेस नीत सरकार पर मुसलमानों को आरक्षण देने के प्रति गम्भीर नहीं होने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को मुस्लिमों की स्थिति के आकलन के लिए गठित सच्चर समिति तथा रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशों को फौरन लागू करने की मांग की।
यादव ने संवाददाताओं से कहा, सच्चर समिति और रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशों को तुरंत लागू किया जाना चाहिए ताकि मुसलमानों को आरक्षण दिया जा सके। हम इसके पक्ष में हैं और इसके लिए अर्से से मांग कर रहे हैं। सपा नेता का यह बयान केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के मुसलमानों के लिए आरक्षण में आरक्षण की व्यवस्था के केन्द्र के कदम सम्बन्धी सोमवार के बयान के बाद आया है।
खुर्शीद ने कहा था कि पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण देने के लिए कोटा में कोटा के विभिन्न प्रारूपों का गहन अध्ययन किया जा रहा है।यादव ने कहा कि उन्होंने दयनीय दशा में जी रहे मुसलमानों के मुद्दे को लोकसभा में उठाया था और इस सिलसिले में प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था।
मुसलमानों को आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस के गम्भीर नहीं होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुसलमानों को लेकर सभी आयोग और समितियां कांग्रेस के कार्यकाल में ही बनीं लेकिन उनकी सिफारिशों पर अमल नहीं हुआ।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 1, 2011, 20:51