सजकर तैयार हुई दुल्हन की चाकू से गोदकर हत्या

सजकर तैयार हुई दुल्हन की चाकू से गोदकर हत्या

सजकर तैयार हुई दुल्हन की चाकू से गोदकर हत्याबांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा शहर के आवंती नगर मुहल्ले में शनिवार की रात दुल्हन बनने जा रही एक युवती की चाकुओं से गोद कर उसके कथित प्रेमी ने हत्या कर दी। पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

बांदा के पुलिस अधीक्षक उदयशंकर जायसवाल ने संवादाताओं को बताया कि बांदा शहर के आवंती नगर मुहल्ले में रहने वाले हीरालाल की बेटी प्रीति (18) की शादी मवई गांव में तय हुई थी, शनिवार की रात बारात पहुंचने के आधा घंटे पहले उसके घर के सामने रहने वाला कल्लू उर्फ बच्चा राजपूत युवती को मिलने के बहाने अपने दरवाजे पर बुलाया और एक साथी के सहयोग से चाकुओं से गोद डाला। अस्पताल ले जाते समय युवती की मौत हो गई।

जायसवाल ने बताया कि मृतका के भाई मंगल की तहरीर पर बच्चा व उसके साथी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं। मामले के विवेचक उपनिरीक्षक केबी सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में घटना का कारण प्रेम प्रसंग पाया गया है, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। सिंह ने गांव वालों के बयानों के आधार पर बताया कि मृतका और आरोपी के मध्य प्रेम प्रसंग का मामला था, कल्लू नहीं चाहता था कि वह दूसरे से शादी करे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 19, 2013, 21:45

comments powered by Disqus