Last Updated: Thursday, August 4, 2011, 04:48
बिजनौर: धामपुर-कालागढ़ राजमार्ग पर कंटेनर और एक कार के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में एक सपा नेता सहित कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार शाम धामपुर-कालागढ़ राजमार्ग पर हुए इस हादसे में कार में सवार अफजलगढ़ निवासी सपा नेता अब्दुल रहीम बफा रिटायर्ड सीएमओ अब्दुल सत्तार और भट्टा मालिक रियासत की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद कंटेनर चालक और परिचालक फरार हो गए.
First Published: Thursday, August 4, 2011, 10:18