सतना में ईनामी डकैत सुंदर पटेल ढेर - Zee News हिंदी

सतना में ईनामी डकैत सुंदर पटेल ढेर

सतना (मप्र) : सतना और रीवा की पुलिस ने घाटकुंडी थाना अन्तर्गत हल्दी के घने जंगल में एक मुठभेड़ में पांच लाख के ईनामी डकैत सुंदर पटेल सहित पांच डकैतों को मार गिराने में सफलता प्राप्त की है।

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि डकैत सुंदर पटेल अपने साथियों के साथ हल्दी के जंगल में वन विभाग द्वारा बरसात आदि से छिपने के लिए बनाए गए शेड में पहुंचने वाला है। इस पर रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक गाजीराम मीणा एवं सतना के पुलिस अधीक्षक हरि सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने उक्त स्थान को घेर लिया और डकैतों को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा। इस पर डकैतों ने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और काफी देर तक चली मुठभेड़ में सुंदर पटेल सहित सभी पांचों डकैत मारे गए। पुलिस ने इस दौरान 250 राउंड जबकि डकैतों ने पुलिस पर 200 राउंड फायर किए।

 

सुंदर पटेल के अलावा जिन डकैतों को मारा गया है, वे सभी ईनामी डकैत थे और उनमें से भोला, श्रीपाल और नत्थू पर 15-15 हजार तथा खरभूषण पर 75 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। पुलिस ने मृत डकैतों के पास से पांच राइफल, एक सेमी आटोमेटिक रायफल तथा छह मोबाइल और सिम बरामद किए हैं। डकैत सुंदर पटेल तीन साल पहले बिछिया नरंसहार में नौ लोगों की हत्या कर प्रकाश में आया था। उसने पिछले एक माह से सतना, रीवा और उत्तरप्रदेश की पुलिस के नाक में दम कर रखा था। पुलिस पिछले एक सप्ताह से घेराबंदी कर उसकी तलाश में जुटी हुई थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 24, 2011, 21:00

comments powered by Disqus