Last Updated: Saturday, April 28, 2012, 06:24
मुंबई: कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने शनिवार को पश्चिमी महाराष्ट्र के सतारा जिले के सूखा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और गांव वालों से बातचीत की। इससे पहले राहुल ने शुक्रवार को यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई बैठकें की। इसके बाद वह आज सुबह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और एमपीसीसी के अध्यक्ष मणिकराव ठाकरे के साथ सतारा पहुंचे।
इसके तुरंत बाद राहुल ने जाशी गांव में अपना हेलीकाप्टर उतरवा दिया और गांव वालों से क्षेत्र में जल सुरक्षा पर बातचीत की। इसके बाद उन्होंने बिजवाड़ी और पंगरी गांव का भी दौरा किया। बिजवाड़ी में राहुल ने राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन का जायजा लिया। इसी प्रकार राहुल ने पंगरी गांव में जानवरों का चारा आपूर्ति करने वाले डिपो का दौरा किया। यह डिपो सूखाग्रस्त इलाकों में जानवरों के लिए चारे की आपूर्ति करता है।
सूत्रों ने बताया कि गांव वालों ने केन्द्र और राज्य सरकार से अधिक अनुदान की मांग की। इस संबंध में राहुल ने गांव वालों से सकारातमक बात की।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 28, 2012, 15:50