सत्ता के लिए भूखी है पीडीपी: नेशनल कांफ्रेंस

सत्ता के लिए भूखी है पीडीपी: नेशनल कांफ्रेंस

जम्मू : नेशनल कांफ्रेंस का कहना है कि जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला की लोकप्रियता से बौखलायी विपक्षी पार्टी ‘पी डी पी’ सत्ता के लिये भूखी है। पार्टी के वरिष्ठ नेता शेख मुस्तफा कमाल ने कहा, पीडीपी सत्ता के लिये भूखी है।

उमर अब्दुल्ला द्वारा किये गये ऐतिहासिक फैसलों को देख यह बौखला गयी है। कमाल ने आरोप लगाया कि पीडीपी सरकार को कमजोर करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि लोग अभी भूले नहीं है कि पीडीपी ने किस तरह गुलाम नबी आज़ाद कार्यकाल के दौरान सरकार को ‘अस्थिर’ करने का प्रयास किया था। कमाल का मानना है कि पीडीपी अपनी जन विरोधी और गलत नीतियों की वजह से हार का सामना करेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 20:09

comments powered by Disqus