Last Updated: Saturday, March 2, 2013, 10:55

औरंगाबाद : मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने आज कहा कि विपक्ष के नेता होने के नाते राज्य की समस्याओं को सामने लाना उनका कर्तव्य है और अगर सत्ता में आते हैं तो निश्चित तौर पर इनका समाधान करेंगे।
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने भंडारा दुष्कर्म और हत्या मामले के कम कवरेज के लिए मीडिया की आलोचना की।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार को निशाना बनाए जाने संबंधी एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी कोई निजी दुश्मनी नहीं है लेकिन सत्तारूढ दलों की नाकामियों के बारे में जनता से वह संवाद करते रहेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 2, 2013, 10:55