Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 09:52
ज़ी न्यूज ब्यूरोअनंतपुर (आंध्रप्रदेश) : सत्य साईं की पहली पुण्यतिथि पर आज दुनिया भर में उनके अनुयायी आज श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। पुट्टापर्थी के लोग एक साल भी अपने आराध्य को लेकर शोकाकुल हैं। उन्हें आज भी लगता है कि बाबा की कृपा उनपर जरूर होगी। एक बार फिर चमत्कार होगा और उनका जीवन फिर से आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ेगा। यह उनकी मनोकामना नहीं विश्वास है और वे मानते हैं कि पुट्टापर्थी में बाबा आज भी हैं, गया है तो सिर्फ उनका शरीर।
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के पुट्टापर्थी में सत्य साईं बाबा की पहली पुण्यतिथि के लिए जोरदार तैयारियां की गई हैं। इस अवसर पर सत्य साईं केंद्रीय ट्रस्ट की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि इसमें 30 से 50 हजार लोग हिस्सा लेंगे। पिछले साल 24 अप्रैल को 85 वर्ष की अवस्था में सत्य साईं की मृत्यु के बाद पुट्टापर्थी स्थित प्रशांति निलयम आश्रम में यह कोई पहला बड़ा आयोजन होगा, जहां साईं बाबा को समाधि दी गई है। ' सत्य साईं आराधना महोत्सव' नाम से तीन दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत 23 अप्रैल को शुरू हुआ जो 25 अप्रैल तक चलेगा।
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 15:22