Last Updated: Monday, December 12, 2011, 06:26
बेंगलुरू : कर्नाटक के मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने 22 दिसम्बर को होने वाले चुनावों के लिए सोमवार को नामांकन दर्ज कराया। गौड़ा के साथ कर्नाटक के पूर्व मुख्समंत्री बीएस येदियुरप्पा, राज्य के भाजपा अध्यक्ष केएस ईश्वरप्पा और अनेक केबिनेट मंत्री मौजूद थे।
उन्होंने अपना नामांकन पत्र राज्य सचिवालय में विधानसभा के सचिव पी ओमप्रकाश को सौंपा। राज्य की 225 सदस्यों वाली विधानसभा में 121 सदस्य भाजपा के समर्थन में हैं। इन 225 सदस्यों में एक मनोनीत सदस्य भी शामिल है।
गौड़ा ने पत्रकारों से कहा कि मुझे अपने विधायकों पर पूरा भरोसा है। मैं शत प्रतिशत आश्वस्त हूं कि वे मेरे पक्ष में ही अपना मत डालेंगे। संवैधानिक प्रावधानों के चलते गौड़ा को मुख्यमंत्री बनने के छह माह के भीतर किसी भी सदन का सदस्य बनना जरूरी है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 16:56