सपा का अल्पसंख्यक जागरूकता सम्मेलन आज

सपा का अल्पसंख्यक जागरूकता सम्मेलन आज

सपा का अल्पसंख्यक जागरूकता सम्मेलन आजलखनऊ : उत्तर प्रदेश में लगभग एक साल पहले बनी सूबे की समाजवादी सरकार की ओर से राजधानी में पहली बार अल्पसंख्यक जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सबकी निगाहें समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर टिकी रहेंगी। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल होंगे। अल्पसंख्यक सम्मेलन में देखने वाली बात यह होगी कि मुसलमानों के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रिश्तों को लेकर चल रहे कयासों के बीच मुलायम कुछ बोलते हैं या चुप रहते हैं। ज्ञात हो कि मुलायम ने लोकसभा में दिए गए अपने एक बयान में कहा था कि भाजपा यदि कश्मीर, राम जन्मभूमि और मुसलमानों के प्रति नजरिया बदल दे तो इससे उनके बीच दूरियां कम होंगी।

मुलायम के इन बयानों के बीच लखनऊ में दो मार्च को होने वाला अल्पसंख्यक सम्मेलन चर्चा का विषय बना हुआ है। सम्मेलन में चर्चा का दूसरा विषय सूबे के नगर विकास मंत्री आजम खान बने हुए हैं। सपा के पोस्टरों से आजम गायब हैं। ऐसा माना जा रहा है कि वह इस सम्मेलन से अपने आपको दूर ही रखने का प्रयास करेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले अल्पसंख्यक सम्मेलन रामपुर में हो चुका है, जिसमें हजारों अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा था। रामपुर में आयोजित सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यकों को कुछ सौगात भी दी थी। ऐसी सम्भावना है कि अल्पसंख्यकों को लेकर कुछ घोषणाएं इस सम्मेलन के दौरान भी हो सकती हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 2, 2013, 11:24

comments powered by Disqus