Last Updated: Wednesday, February 6, 2013, 17:55

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम आसरे कुशवाहा ने बुधवार को कहा कि अगर महाकुंभ मेले में राजनीति की गई, तो राज्य सरकार उस पर रोक लगाएगी।
कुशवाहा ने संवाददादाताओं से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेताओं को मेरी सलाह है कि वे महाकुंभ जाकर संतों का आशीर्वाद लें और संगम में स्नान करें, लेकिन वहां राजनीति करने न जाएं।
उन्होंने कहा कि महाकुंभ में राजनीति के लिए जगह नहीं है। अगर किसी ने वहां राजनीति की तो सपा सरकार इस पर रोक लगाएगी।
कहा जा रहा है कि विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की तरफ से आयोजित संत समागम में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में प्रस्तुत करने को लेकर संत समाज अपनी मुहर लगाएगा। हालांकि विहिप की तरफ से इस बारे में साफ इंकार किया जा चुका है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 6, 2013, 15:10