Last Updated: Monday, January 16, 2012, 06:56
ज़ी न्यूज ब्यूरो कानपुर: यूपी में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं, पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए तमाम कवायद कर रही है। वोटरों को लुभाने या रिझाने के लिए समाजवादी पार्टी के एक उम्मीदवार ने तो हद कर दी।
शनिवार यानी मकर संक्रांति के दिन यूपी के कानपुर में एक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें वोटरों को लुभाने के लिए बार गर्ल का सहारा लिया गया। अश्लीलता से भरे डांस के इस कार्यक्रम में एक बार गर्ल को नचवाया गया जिसने काफी मामूली कपड़े पहकर नृत्य पेश किया।
इस घटनाक्रम पर बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया है। कानपुर बीजेपी के उपाध्यक्ष सुरेंद्र मैथानी ने समाजवादी पार्टी की इस मसले पर कड़ी आलोचना की है और कहा है कि वोटरों को लुभाने का यह बहुत सस्ता तरीका है। बीजेपी ने कहा है कि वह इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग में करेगी।
First Published: Monday, January 16, 2012, 12:26