Last Updated: Saturday, September 21, 2013, 20:43
फतेहपुर (उप्र) : भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने आरोप लगाया है कि मुजफ्फरनगर का सांप्रदायिक दंगा सत्तारूढ समाजवादी पार्टी द्वारा प्रायोजित था।
उत्तराखंड त्रासदी में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए गंगा तट पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आयीं उमा ने संवाददाताओं से कहा, ‘एक संप्रदाय विशेष के वोट बैंक के लिए कवाल और मलिकपुर गांव में 27 अगस्त को हुई तीन युवकों की हत्या में नामजद सात अभियुक्तों को प्रदेश के कद्दावर मंत्री के इशारे पर छोड़ दिया था। उसके बाद से ही दंगा भड़का और इसमें सरकार की पूरी भूमिका रही।’
उन्होंने कहा कि भाजपा पर दंगा कराने के आरोप निराधार हैं। महापंचायत से लौटते हुए लोगों पर संप्रदाय विशेष द्वारा हमले किये गये और सरकार देखती रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस-सपा दोनों मिलकर समुदाय विशेष के वोट हथियाने के लिये यह सब कर रही है। राज्य पूरी तरह से संकट में है।
उन्होंने कहा कि अब इस संकट को जनता ही ठीक करेगी और चुनाव में ऐसी पंगु सरकार को अवश्य सबक सिखायेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के उपर दंगे को लेकर जो मुकदमे किये गये हैं वह पूरी तरह गलत है, जिसको लेकर भाजपा जनता के बीच जायेगी और सरकार केा बेनकाब करेगी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 21, 2013, 20:43