Last Updated: Saturday, May 18, 2013, 13:26
बरेली : भड़काऊ भाषण के मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी की अदालत से दोषमुक्ति में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मदद किये जाने के आरोपों के बीच सूबे के पंचायत राज मंत्री बलराम सिंह यादव ने मीडिया पर भाजपा नेता की सहायता का ठीकरा फोड़ा।
यादव शुक्रवार शाम यहां संवाददाताओं से बातचीत में उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी (सपा) और वरुण के बीच किसी तरह के तालमेल संबन्धी सवाल पर खफा हो गये और पूछा ‘कौन है वरुण गांधी।’ बाद में यादव ने कहा कि यह सवाल काल्पनिक है। सचाई यह है कि पत्रकारों ने ही मुकदमों से बरी होने में वरुण गांधी की मदद की है।
उन्होंने कहा, ‘आप लोग वरुण गांधी जिंदाबाद करते हैं। आपने ही उनको बेवजह नेता बना दिया और अब हम पर उनकी मदद का आरोप लगा रहे हैं।’
गौरतलब है कि वर्ष 2009 में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीलीभीत से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले वरुण पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ कथित भड़काउ भाषण देने के कुल तीन मुकदमे दर्ज हुए थे। वह उन तीनों ही मामलों में बरी हो चुके हैं। कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सपा सरकार पर मामले के गवाहों को धमकाने तथा बयान बदलने के लिये दबाव डालकर वरुण की मदद करने का आरोप लगा रही है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 18, 2013, 13:26