Last Updated: Friday, May 17, 2013, 19:24

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने दावा किया कि उनकी पार्टी ने हमेशा मुस्लिम हितों का संरक्षण किया है और राज्य की सपा सरकार सच्चर समिति तथा रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशों पर ठोस कदम उठाने में नहीं हिचकेगी।
यादव ने यहां मुस्लिम प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान कहा कि सपा ने हमेशा ही मुसलमानों के हितों की हिफाजत की है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार सच्चर समिति तथा रंगनाथ मिश्र आयोग की सिफारिशों की रोशनी में मुस्लिम परिवारों के आर्थिक, शैक्षिक तथा सामाजिक विकास के लिये ठोस कदम उठाने में नहीं हिचकेगी।
इस मौके पर उपस्थित उलमा ने राज्य सरकार द्वारा ख्वाजा गरीब नवाब के उर्स पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का शुक्रिया अदा किया और कहा कि पूरा मुस्लिम समाज इसके लिये कृतज्ञ रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 17, 2013, 19:24