Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 21:23

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति अपनाने का आरोप दोहराते हुए कहा है कि मुस्लिम वर्ग के लोग अधिकांश मामलों में अनुसूचित वर्ग के लोगों को निशाना बना रहे हैं। इसके बावजूद सपा के साथ ही बसपा और कांग्रेस ने चुप्पी साध रखी है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बीते शनिवार को अमेठी जिले के देहली मुबारकपुर गांव में अनुसूचित वर्ग के व्यक्ति की हत्या और आगजनी से पीड़ित परिवारों से मिल कर लौटने के बाद आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘वहां मुस्लिम वर्ग के लोगों द्वारा बसपा से जुड़े एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी। मस्जिद से अनुसूचित जाति के घरों को जला देने की घोषणा की गयी और अतहर नाम के एक कोटेदार द्वारा मुहैया कराये गये मिट्टी के तेल से लगभग तीस घर जला दिए गए।’ वाजपेयी ने आरोप लगाया कि इतना सब कुछ हो जाने के बावजूद पुलिस और दमकल विभाग के लोगों को पहुंचने में ढाई घंटे लग गये।
भाजपा अध्यक्ष ने देहली मुबारकपुर गांव की घटना के साथ ही पिछले सप्ताह मुजफ्फरनगर जिले के कवाल गांव की घटना का भी उल्लेख किया और कहा कि दोनों जगहों पर मुस्लिम वर्ग के लोगों ने अनुसूचित जाति के लोगों को निशाना बनाया और प्रशासन ने दंगाइयों को संरक्षण देने का ही काम किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 21:23