Last Updated: Monday, April 2, 2012, 08:42
जी़ न्यूज ब्यूरो देवरिया : यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद से अनुशासनहीता और गुंडागर्दी के खिलाफ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कड़े निर्देश के बावजूद उन्हीं की पार्टी के विधायक अब घोर अनुशासनहीनता बरत रहे हैं। वाकया यूपी के देवरिया में पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक से जुड़ा है। समाजवार्दी पार्टी के विधायक शाकिर अली चुनाव जीतने के बाद जब पहली बार जनपद लौटे तो उन्होंने ट्रेन से उतरने के बाद किसी अन्य वाहन पर सवार होने के बजाय प्लेटफार्म पर ही घोड़े पर सवार हो गए और बाहर निकले।
विधायक के स्वागत के लिए प्लेटफार्म नंबर दो पर काफी पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। इससे बेपरवाह होकर विधायक ने रेल नियमों का उल्लंघन करते हुए सीधे घोड़े पर जा बैठे। ऐसा करके उन्होंने रेलवे के नियमों का घोर उल्लंघन किया। हालांकि आरपीएफ ने विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गौर करने योग्य यह है कि विधायक ने सभी नियमों को नजरअंदाज कर घोड़े पर बैठकर समर्थकों का अभिवादन करते हुए स्टेशन परिसर से बाहर निकले। कार्यकताओं के नारे तथा ढोल, नगाड़े से पूरा प्लेटफार्म गूंज उठा। जब विधायक से रेलवे नियमों का हवाला देकर इस घटना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जनभावनाओं के ज्वार को देख मुझे रेलवे कानून की याद नहीं रही। समर्थकों, शुभचिंतकों व कार्यकर्ताओं के प्रेम और उत्साह ने मुझे घोड़े पर सवार होने के लिए विवश कर दिया। इसे मैं गलत नहीं मानता हूं।'
इस बीच, प्लेटफॉर्म पर एकत्रित भीड़ के चलते हुई धक्का-मुक्की के दौरान एक युवक रविंद्र चौहान का हाथ किसी नेता के कुर्ते से लग गया। इस पर नेता ने पॉकेटमार कहकर शोर मचाया। जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने उक्त युवक को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसके बाद जीआरपी के सामने थाने में जाकर पिटाई की। इस घटना के चलते स्टेशन पर भगदड़ मच गई। जीआरपी ने युवक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया।
First Published: Monday, April 2, 2012, 14:12