Last Updated: Saturday, July 27, 2013, 13:49

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लैपटाप तथा बेरोजगारी भत्ते के नाम पर जनता के धन के दुरुपयोग तथा इन योजनाओं का लाभ सिर्फ सपा कार्यकर्ताओं के रिश्तेदारों को ही मिलने के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि बसपा उनकी सरकार की उपलब्धियों से बौखला गयी है।
मुख्यमंत्री ने यहां लैपटाप वितरण समारोह से इतर संवाददाताओं के एक सवाल पर कहा, बसपा सपा सरकार की उपलब्धियों से बौखला गयी है। तानाशाही और बेईमानी के आधार पर सिर्फ बसपा काम करती रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने युवाओं को लैपटाप बांटने, बेरोजगारी भत्ता देने तथा किसानों को कर्जमाफी देने सम्बन्धी अपने चुनावी वादों को ईमानदारी से निभाया है। बसपा को अब कुछ नहीं दिख रहा है जिसने अपने कार्यकाल में स्मारकों में सिर्फ पत्थर लगाये और खजूर तथा बबूल के पेड़ लगाये। आज जब जनता का पैसा जनता के पास जा रहा है तो वह घबरा गयी है।
अखिलेश ने कहा, हमारी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के, सभी वर्गो को अपनी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। आप जानकारी कर लें, आज जो लैपटाप बंट रहे हैं वे भी बिना किसी भेदभाव के बांटे गये हैं। गौरतलब है कि बसपा अध्यक्ष मायावती ने मुख्यमंत्री के स्थानीय आईटी कालेज में छात्र-छात्राओं को लैपटाप बांटने के कार्यक्रम से ऐन पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार अपनी नाकामियों की तरफ से जनता का ध्यान हटाने के लिये लैपटाप और बेरोजगारी भत्ता वितरण का ‘नाटक’ शुरू कर देती है।
उनका कहना था कि राज्य सरकार लैपटाप और बेरोजगारी भत्ते के वितरण में फिजूलखर्ची कर रही है और इन योजनाओं का लाभ सिर्फ सपा कार्यकर्ताओं के बच्चों तथा करीबियों को ही मिल रहा है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 27, 2013, 13:49