Last Updated: Monday, May 20, 2013, 20:57
इटावा : उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव ने आज दावा किया कि राज्य सरकार ने जेल में बंद बेगुनाह मुसलमानों को रिहा कराने के अपने वादे पर अमल के तहत अब तक 200 मुस्लिम युवकों को जेल से मुक्त कराया है, जबकि 400 अन्य लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लिये हैं।
यादव ने यहां मुस्लिम समुदाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा, ‘‘सपा ने अपने चुनाव घोषणापत्र में किये गये वादों को पूरा किया है। सरकार ने अब तक फर्जी मामलों के मुकदमों में जेल में बंद 200 मुसलमानों को रिहा कराया है और 400 अन्य मुस्लिमों पर दर्ज मुकदमे वापस लिये हैं। कुछ मामलों में जनहित याचिकाएं दायर की गयी हैं, जिससे वे अदालत में लम्बित हो गये हैं।’’ उन्होंने दावा किया कि सपा सरकार ने अपने वादे के मुताबिक नौकरियों में मुसलमानों को 15 प्रतिशत हिस्सेदारी दी है। लिहाजा मुस्लिम विपक्ष के बहकावे में नहीं आएं।
यादव ने कहा कि सपा के लिये मुसलमान कोई वोट बैंक नहीं हैं और ना ही पार्टी मुस्लिमों को खुश करने के लिये काम कर रही है। वह तो उनके हितों के लिये कार्य कर रही है। सपा बंटवारे के समय महात्मा गांधी और मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा मुसलमानों की जानमाल तथा हितों की रक्षा के लिये किये गये वादे का निर्वाह कर रही है।
सपा महासचिव ने दावा किया कि चुनाव के बाद तीसरी शक्ति उभरेगी और सर्वसम्मति से अपना नेता चुनकर केन्द्र में सत्ता सम्भालेगी। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा और कांग्रेस को नकार दिया है। उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर दावा किया कि भाजपा ने जिन्हें प्रधानमंत्री पद के लिये अघोषित रूप से पेश किया है, उन्हीं की पार्टी के तीन चार वरिष्ठ नेता खुद प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 20, 2013, 20:57