Last Updated: Friday, January 18, 2013, 17:31
इलाहाबाद : समाजवादी पार्टी के सांसद के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार के मामले में छह पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज होने के एक दिन बाद इनमें से एक पुलिसकर्मी ने सांसद और उसके समर्थकों के खिलाफ हमला करने और काम करने से रोकने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
एसपी (रेलवे) रमाशंकर ने कहा कि पीएसी जवान शिवकुमार ने जीआरपी थाने में गुरुवार रात प्राथमिकी दर्ज कराई। इससे एक दिन पहले ही पुलिसकर्मियों पर कौशांबी के सांसद शैलेंद्र कुमार और उनके समर्थकों के साथ दुर्व्यवहार का मामला दर्ज किया गया था। प्रयागराज एक्सप्रेस से यात्रा करने के लिए मंगलवार की रात को इलाहाबाद जंक्शन पहुंचे सांसद को सुरक्षाकर्मियों ने उस वक्त रोक लिया जब उन्होंने वीआईपी प्रवेश द्वार से जाने का प्रयास किया। इसके बाद लोकसभा सदस्य के समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच कहासुनी हो गयी। कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप भी लगाया गया। एसपी ने कहा कि शिवकुमार को इस दौरान मामूली चोट आई हैं।
सांसद ने घटना की मौखिक शिकायत जीआरपी निरीक्षक से की और ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बुधवार रात को रेलवे सुरक्षा बल के कुछ अज्ञात जवानों समेत सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी। इससे पहले मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया था। रमाशंकर ने कहा, ‘अब हम दोनों पक्षों के आरोपों की जांच कर रहे हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, January 18, 2013, 17:31