सफदरजंग के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

सफदरजंग के रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म

नई दिल्ली : नियमित वेतन भुगतान, बेहतर हॉस्टल सुविधा और परिसर में सुरक्षा की मांग को लेकर दो दिनों से हड़ताल कर रहे सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों से दो दौर की वार्ता के बाद आज हड़ताल खत्म कर दी। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) के नेताओं ने मंत्रालय और अस्पताल के शीर्ष अधिकारियों के साथ

आज शाम दूसरी बैठक की। इससे कुछ घंटे पहले हुई बैठक बेनतीजा रही थी। आरडीए प्रवक्ता समीर प्रभाकर ने बताया कि अधिकारी उनकी सभी मांगों पर विचार करने के लिये तैयार हो गए हैं, जिनमें प्रशिक्षुओं के 4 महीने की तनख्वाह जारी करना, सभी वार्डों में पानी की सुविधा और परिसर में सुरक्षा एवं कैंटीन को उन्नत करना शामिल है।

उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने अस्पताल में तुरंत सेवा शुरू करने का फैसला किया। अस्पताल के स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. बी डी अथानी ने बताया कि डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी है और वे काम पर आ रहे हैं। गौरतलब है कि बुधवार से शुरू हुए इस हड़ताल से अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) की सेवाओं पर काफी असर पड़ा, लेकिन डॉक्टरों ने आपात सेवा को चालू रखा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 9, 2013, 22:45

comments powered by Disqus