सफाईकर्मी के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप

सफाईकर्मी के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 22 वर्षीय एक सफाईकर्मी ने अपने दो रिश्तेदारों और उसके तीन दोस्तों पर आरोप लगाया है कि इन पांचों लोगों ने मिलकर उसके साथ बलात्कार किया।

यह घटना सफदरजंग एंक्लेव क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो बच्चों की मां इस पीड़िता का आरोप है कि ये पांचों लोग उसके पति से मिलने उसके घर आए थे।

इसके बाद वह अपने काम पर चली गई और लौटी तो देखा कि उसका पति वहां नहीं है और ये लोग वहां बैठकर शराब पी रहे हैं।

उसका कहना है कि उसने घर से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन इन लोगों ने उसे जबरन रोक लिया और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 2, 2013, 09:00

comments powered by Disqus