Last Updated: Tuesday, September 11, 2012, 18:44

मोहाली : मोहाली पुलिस ने मंगलवार को कहा कि सारे सबूत इस बात का संकेत देते हैं कि फिजा उर्फ अनुराधा बाली ने आत्महत्या की। अनुराधा बाली हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की अलग हो चुकी दूसरी पत्नी थीं।
मोहाली के एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने संवाददाताओं से कहा कि फिजा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के अनुसार ‘‘ऐसा लगता है कि उन्होंने आत्महत्या की है।’’ तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने राय दी थी कि फिजा की एथिल अल्कोहल में अल्यूमीनियम फॉस्फाइड की मौजूदगी से विषाक्तता के कारण मौत हुई थी। मेडिकल बोर्ड ने मोहाली पुलिस के विशेष जांच दल को कल अपनी रिपोर्ट सौंपी।
चिकित्सक पी एस भट्टी, नीरा वर्मा और सुखविंदर कौर द्वारा तैयार की गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘हमारी राय में एथिल अल्कोहल में अल्यूमीनियम सल्फाइड की मौजूदगी से विषाक्तता के कारण उनकी मौत हुई।’’ एसएसपी ने कहा कि फिजा के अधिवक्ता मित्र रंजीत हुड्डा ने भी एसआईटी से कहा था कि वह अवसाद में थीं।
उन्होंने कहा, ‘‘यद्यपि मेडिकल रिपोर्ट अंतिम साक्ष्य नहीं है लेकिन हम उनकी मौत में गड़बड़ी की किसी भी संभावना से इंकार करते हैं।’’ 39 वर्षीय फिजा का सड़ा-गला शव गत छह अगस्त को उनके मोहाली स्थित आवास से बरामद किया गया था।
फिजा चार साल पहले उस वक्त चर्चा में आई थीं जब उन्होंने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पुत्र चंद्रमोहन के साथ शादी की थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 18:44