समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई ‘प्रतिशोधी’ : येदियुरप्पा

समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई ‘प्रतिशोधी’ : येदियुरप्पा

हावेरी/कर्नाटक : कर्नाटक में भाजपा के पूर्व कद्दावर नेता बी एस येदियुरप्पा ने आज अपने समर्थक सहकारिता मंत्री बी जे पुट्टास्वामी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किये जाने और तुमकुर से सांसद जी एस बासवराज को निलंबित किये जाने के पार्टी नेतृत्व के फैसले को ‘प्रतिशोधी’ कदम करार दिया । येदियुरप्पा ने भाजपा को चुनौती दी कि राज्य विधानसभा को भंग करे और यदि उनका लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास है तो जनमत का सामना करे ।

येदियुरप्पा ने कहा कि भाजपा यह सोच रही है कि उनके समर्थकों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई से अन्य लोगों को उन्हें समर्थन देने से रोका जा सकता है और कहा कि कर्नाटक जनता पार्टी की कल होने वाली रैली में लोगों की संख्या कम से कम 50 हजार बढ़ जायेगी । (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 8, 2012, 23:11

comments powered by Disqus