Last Updated: Sunday, November 25, 2012, 23:27
नई दिल्ली : राजधानी की सड़कों पर आज सैंकड़ों समलैंगिकों और ट्रांसजेंडरों ने मार्च कर अपने खिलाफ भेदभाव को लेकर प्रदर्शन किया और अपने लिए सम्मानजनक जीवन जीने के अधिकार की मांग की ।
हाथों में बैनर और सतरंगे झंडे लिए करीब 1,000 लोगों ने आज दोपहर बाराखंबा मार्ग से जतंर मंतर तक मार्च किया और पुलिस ज्यादतियों और परिवार द्वारा जबरन शादी कराए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया ।
प्रदर्शन में आए लोगों ने अपने चेहरे नकाबों से ढक रखे थे और उनके हाथ में तख्तियां थी जिसमें लिखा ‘‘दिल्ली प्राइड फेस्टिवल’ , ‘‘स्ट्रेट बट नॉट नैरो’’ था ।
समलैंगिंकों के जुलूस का यह पांचवा संस्करण था जिसमें विदेशियों ने भी हिस्सा लिया । दिल्ली उच्च न्यायालय के समलैंगिक यौन संबंध को अपराध मानने से जुड़े कानून में बदलाव के बाद मार्च का आयोजन किया गया । (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 25, 2012, 23:27