समस्याओं के हल के लिए विपक्षी दें साथ: अखिलेश

समस्याओं के हल के लिए विपक्षी दें साथ: अखिलेश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से एक दिन पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाकर राज्य की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सभी दलों से संयुक्त प्रयास करने की अपील की। अखिलेश ने कहा कि उनकी सरकार विधानसभा सत्र लम्बे समय तक चलाने की पक्षधर है, ताकि जन समस्याओं पर पर्याप्त चर्चा कराकर उनका समाधान किया जा सके। विधानसभा सत्र में सभी सदस्यों को अपना विचार रखने का मौका दिया जाएगा।

अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पर सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि जन-समस्याओं के निराकरण और प्रदेश के विकास कार्यो को तेजी से कार्यान्वित कराने के लिए विधानमंडल की कार्यवाही का शांतिपूर्वक संचालन आवश्यक है। समस्याओं के निराकरण के लिए विपक्षी दलों द्वारा चर्चा की मांग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता हुकुम सिंह, कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता प्रमोद तिवारी और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेता दलबीर सिंह सहित अन्य मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 27, 2012, 19:50

comments powered by Disqus