समुद्र में लापता 6 इंजीनियरिंग छात्र-छात्राएं

समुद्र में लापता 6 इंजीनियरिंग छात्र-छात्राएं

विशाखापत्तनम : गांधी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नॉलजी एंड मैनेजमेंट (जीआईटीएएम) की तीन छात्राओं समेत छह छात्रों की आज रुशिकोंडा समुद्र तट पर डूब जाने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि इंजीनयरिंग पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष के सात छात्रों का समूह एपी टूरिज्म रिसार्ट के पीछे समुद्र में गया था। ज्वार आने के कारण सभी छात्र समुद्र में फंस गए। स्थानीय मछुआरे ने उनमें से वारंगल निवासी राहुल बाबू नाम के एक छात्र को बचा लिया, लेकिन छह छात्रों को बचाया नहीं जा सका।

इसके बाद नौसेना एवं तटरक्षक बचाव दल द्वारा हेलीकाप्टर से तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन इनमें से किसी भी छात्र का पता नहीं चल सका। अंधेरा गहराने के बाद हेलीकाप्टर से तलाशी अभियान रोक दिया गया है, जबकि नाव से लापता छात्रों की खोज की जा रही है। लापता छह छात्रों में वारंगल जिले के जी पीर्ती रेड्डी, बी सुशेन, अनुराग रेड्डी और नालगोड़ा की अनुष्का, पी साई नितिन और हैदराबाद जिले की पी. सिंधू शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 23:36

comments powered by Disqus