Last Updated: Friday, July 6, 2012, 18:38
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार ऐसी किसी भी जांच के लिए तैयार है, जो कोरसागुडा मुठभेड़ को लेकर व्याप्त आशंकाओं को दूर कर सके। पिछले महीने के अंत में हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 19 ग्रामीणों को नक्सली बताकर मार डाला था। रमन सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ऐसी किसी भी जांच या कदम से घबरा नहीं रही है, जो कोरसागुडा मुठभेड़ की सत्यता से संदेह का परदा उठा सके। हम कोई भी सच्चाई नहीं छुपाना चाहते।
गुरुवार रात मंत्रिमंडल की गहन बैठक के बाद रमन ने बीजापुर जिले के कोरसागुडा गांव में 28 जुलाई को घटी घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए। इस घटना को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर हो-हल्ला मचा हुआ है, क्योंकि मृतकों में सात नाबालिग और एक महिला भी शामिल हैं।
जांच छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश द्वारा की जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार मुख्य न्यायाधीश को यथाशीघ्र एक अनुरोध भेजेगी।
यद्यपि जिला कलेक्टर ने पिछले मंगलवार को घटना की जांच के आदेश दिए थे, लेकिन विपक्षी कांग्रेस, सर्व आदिवासी समाज और मानवाधिकार संगठन सच्चाई को सामने लाने के लिए न्यायिक जांच की मांग कर रहे थे। कांग्रेस ने यह भी घोषणा की थी कि वह इस मुद्दे को 12 जुलाई से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में उठाएगी। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 6, 2012, 18:38