सरकार जानना चाहती है हत्या का सच: अखिलेश

सरकार जानना चाहती है हत्या का सच: अखिलेश

सरकार जानना चाहती है हत्या का सच: अखिलेशलखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज कहा कि उनकी सरकार प्रतापगढ़ जिले के कुंडा में पिछले दिनों एक पुलिस उपाधीक्षक की हत्या का सच जानना चाहती है। इसीलिये उसने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की है।

मुख्यमंत्री ने यहां एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा कि कुछ लोगों ने उस हत्याकांड को धर्म से जोड़ा तो कुछ ने कानून-व्यवस्था की स्थिति से, लेकिन यह सोचा जाना चाहिये कि कुंडा में पुलिस उपाधीक्षक एक पुलिस अफसर थे जो वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थे। ऐसे में उनके परिवार से कहीं ज्यादा राज्य सरकार सचाई जानना चाहती है।

उन्होंने कहा कि यही वजह है कि हमने एक भी मिनट सोचे बगैर पीड़ित परिजन की मांग पर मामले की जांच सीबीआई के सुपुर्द कर दी। अखिलेश ने कहा कि कुंडा में जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसी वारदात नहीं होनी चाहिये। कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस का काम है। यह पुलिस की जिम्मेदारी है और अगर वह इसमें नाकाम होती है तो यह चिंता का विषय है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 7, 2013, 20:44

comments powered by Disqus