सरकार में नंबर-2 नहीं बनाने से शरद पवार हैं खफा

सरकार में नंबर-2 नहीं बनाने से शरद पवार हैं खफा

सरकार में नंबर-2 नहीं बनाने से शरद पवार हैं खफाज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि एनसीपी नेता शरद पवार केंद्र सरकार से नाराज है। उनकी नाराजगी की वजह कैबिनेट में रक्षा मंत्री एके एंटनी को नंबर दो का दर्जा दिया जाना बताया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री शरद पवार के घर एनसीपी के नेता पहुंचे है जहां माना जा रहा है कि इस मुद्दे पर बातचीत हो सकती है।

कैबिनेट की बैठक में शरद पवार और प्रफुल्ल पटेल नहीं पहुंचे थे जिससे उनकी नाराजगी की बात को हवा दी जा रही है।

अभी तीन दिन पहले ही प्रधानमंत्री ममनमोहन सिंह ने रक्षा मंत्री एके एंटनी को कैबिनेट में औपचारिक रूप से नम्बर दो बताकर प्रणब मुखर्जी के कैबिनेट से बाहर होने के बाद नये वरियताक्रम का संकेत दिया है।

गुरुवार को ही कैबिनेट की बैठक में नया वरियताक्रम साफ देखने को मिला जब प्रधानमंत्री के बगल वाली सीट पर एके एंटनी बैठे जहां अब तक मुखर्जी बैठा करते थे। मुखर्जी के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाये जाने के पहले तक पवार मुखर्जी के बाद वाली सीट पर बैठा करते थे और एंटनी पवार के बाद वाली सीट पर।

First Published: Thursday, July 19, 2012, 21:05

comments powered by Disqus