Last Updated: Sunday, March 25, 2012, 13:35
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राजधानी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर औपचारिक रूप से रहने के लिये पहुंचे। सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी की राज्य इकाई के प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री औपचारिक रूप से अपने सरकारी आवास पर पहुंचे। उनके साथ उनके परिवार के सभी सदस्य थे।
उन्होंने बताया कि अखिलेश के पांच, कालिदास स्थित मुख्यमंत्री आवास पहुंचने के पल का साक्षी बनने के लिये उनके संघर्ष के दिनों के साथी कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा और मुख्यमंत्री ने उनमें से कई का कुशलक्षेम पूछा।
चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आवास पर किसान, अल्पसंख्यक तथा महिला फरियादी भी पहुंचे जिनकी समस्याओं को अखिलेश ने सहानुभूतिपूर्वक सुना और उनके निवारण के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर अखिलेश को सचाई और ईमानदारी से काम करने का आशीर्वाद दिया।
पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी मुख्यमंत्री आवास जाकर अखिलेश को शुभकामनाएं दीं। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 26, 2012, 00:06