Last Updated: Monday, November 12, 2012, 19:37

अमृतसर: पंजाब के उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को कहा कि पिछले कई सालों से पाकिस्तान की जेल में बंद सरबजीत सिंह समेत तमाम निर्दोष भारतीय कैदियों की जल्द रिहाई की उम्मीद बरकरार है ।
बादल ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री मुहम्मद शहबाज शरीफ के साथ बातचीत में इस मुद्दे को उठाया है ताकि सरबजीत और ऐसे अन्य भारतीय कैदियों जल्द रिहाई हो सके जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है या जिन्हें मामूली अपराधों के लिए जेल की सजा दी गयी है । स्थानीय स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद बादल ने पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कही ।
बादल ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वह अपनी संघ सरकार को सरबजीत की अपील पर सकारात्मक तरीके से विचार करने को राजी करें । उन्होंने शरीफ से कहा कि सरबजीत ने पहले ही जेल में 22 साल बिता लिए हैं और पाकिस्तान सरकार इस आधार पर उसे जल्द से जल्द रिहा करे । (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 19:37