सरबजीत पर पाक से जवाब मांगे सरकार : नीतीश

सरबजीत पर पाक से जवाब मांगे सरकार : नीतीश

सरबजीत पर पाक से जवाब मांगे सरकार : नीतीशलखनऊ: पाकिस्तान में भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की जेल में मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि केंद्र सरकार को इस मामले में पाकिस्तान से जवाब-तलब करना चाहिए। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर दौरे पर आए नीतीश कुमार ने कहा कि सरबजीत की मौत से सारा देश दुखी है। केंद्र सरकार को इस मामले में पाकिस्तान से पूछताछ जरूर करनी चाहिए।

नीतीश ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब दिए बगैर मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ लिए।

नीतीश गुरुवार सुबह विशेष विमान से कुशीनगर हवाई अड्डे पहुंचे थे। वह अपने राज्य बिहार के गोपालगंज से गुरुवार से सेवा यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। इससे पहले वह भगवान बुद्घ का आशीर्वाद प्राप्त करने कुशीनगर आए थे। भगवान बुद्घ के दर्शन और पूजा वंदन करने के बाद वह गोपालगंज के लिए रवाना हो गए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 2, 2013, 12:32

comments powered by Disqus